Saturday, August 14, 2010

मगही महाकाव्य गौतम और मगही रामायण का लोकार्पण


मगही दिवस के रूप मे मनेगी योगेश की जयंती

बाढ़ । मगही कवि स्व। योगेश्वर सिंह योगेश की पुण्यतिथि समारोह के मौके पर बीती रात नीरपुर गांव मे अखिल भारतीय मगही-कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर ने की जबकि संचालन मगही के चर्चित कवि रामाश्रय झा ने किया। सम्मेलन मे बिहार व यूपी की विभिन्न जगहो से आये साहित्य- काव्य के कई दिग्गज पुरोधा शामिल हुए। कवियो की व्यंगात्मक व समाजिक कुरितियो पर प्रहार करती काव्य रस की सुर सरिता मे श्रोतागण देर रात तक झूमते रहे। हिसुआ से आये चर्चित कवि दीनबंधु, कवि कारू गोप, जयराम जी, व गोपालगंज के पंकज जी समेत अन्य साहित्यकारो ने सामाजिक अव्यवस्था पर चोट करती कविता पाठकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर कवि योगेश फाउंडेशन के द्वारा मगही मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डा। रामनंदन जी को 2010 का योगेश शिखर सम्मान प्रदान किया गया। एक साथ जुटे मगही साहित्य के दिग्गजो ने इस मौके पर घोषणा किया कि कवि स्व। योगेश की जयंती 23 अक्टूबर को मगही दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कवि योगेश जी और अन्य कवियों की 1950 के दशक की दुर्लभ पांडुलिपियां मगही मंडल व बिहार सरकार को सौप देंगे ताकि मगही साहित्य का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से हो सके।

Saturday, August 7, 2010

मगही के प्रथम महाकाव्य गौतम और मगही रामायण का लोकार्पण १२ अगस्त को


मगही के प्रथम महाकाव्य गौतम और मगही रामायण का लोकार्पण १२ अगस्त को महाकवि योगेश के गाँव पटना के नीरपुर में उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर होगा। बिहार के वरिष्ठ मंत्री नंदकिशोर यादव, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी जीतेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार रामदेव शुक्ल, डॉ अनिल राय, प्रो प्रमोद कुमार सिंह आदि इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। लोकार्पण के बाद अखिल भारतीय मगही भासा सम्मलेन का अधिवेशन और कवि सम्मलेन होगा। कार्यक्रम का आयोजन महाकवि योगेश फौन्डेशनकि ओरसे किया जा रहा है।