
मगही के प्रथम महाकाव्य गौतम और मगही रामायण का लोकार्पण १२ अगस्त को महाकवि योगेश के गाँव पटना के नीरपुर में उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर होगा। बिहार के वरिष्ठ मंत्री नंदकिशोर यादव, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी जीतेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार रामदेव शुक्ल, डॉ अनिल राय, प्रो प्रमोद कुमार सिंह आदि इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। लोकार्पण के बाद अखिल भारतीय मगही भासा सम्मलेन का अधिवेशन और कवि सम्मलेन होगा। कार्यक्रम का आयोजन महाकवि योगेश फौन्डेशनकि ओरसे किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment